मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान को घटाया

 रेटिंग एजेंसी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने वित्त वर्ष 2020 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान को घटा दिया है। मूडीज ने वित्त वर्ष के लिए पहले के 6.6% के ग्रोथ रेट के अनुमान को घटाकर 5.4% कर दिया है, वहीं 2021 में जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान को भी 6.7% से घटाकर 5.8% कर दिया है। एजेंसी ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था में जो सुस्ती आई है, उसकी वजह से भारत की जीडीपी ग्रोथ में तेजी की रफ्तार कम हो सकती है। मूडीज ने कहा कि साल 2020 में जी-20 देशों की इकोनॉमी में 2.4% बढ़त होने का अनुमान है। मूडीज ने इस साल चीन की ग्रोथ रेट अनुमान को भी घटाकर 5.2% और 2021 के लिए 2.4% कर दिया है। 


भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधारों का असर मामूली होगा: मूडीज


वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विसेज ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधारों के असर मामूली ही होंगे। मूडीज ने यह बात अपनी एक रिपोर्ट में कही है। एजेंसी ने कहा है कि पिछले दो साल से भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट 4.5% ही रही है। पीएमआई इंडेक्स डेटा में तेजी इस बात की ओर इशारा कर रही है कि अर्थव्यवस्था में स्थिरता आ गई है। मूडीज ने कहा है कि हालांकि मौजूदा तिमाही में अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत दिखने लगे हैं, लेकिन ग्रोथ रेट पहले के अनुमान से कम रहेगी।